समरस्लैम के बाद हुए रॉ के पहले एपिसोड में इस बात का एलान हुआ कि नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे, लेकिन इस हफ्ते आने वाले पीपीवी के लिए औऱ भी बड़े एलान हो सकते हैं। समरस्लैम के बाद फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार इस चीज का था कि रोमन रेंस के लिए आगे क्या? पिछले हफ्ते उनका सामना जॉन सीना, समोआ जो और द मिज के बीच कंफ्रंटेशन देखने को मिला, लेकिन वो किस कहानी का हिस्सा होंगे। उम्मीद की जा सकती है कि इस हफ्ते इस राज पर से पर्दा उठ सकता है। इसके अलावा रॉ में जॉन सीना के रॉ में जाने के बाद उनके लिए आगे क्या होगा, उसके ऊपर पर भी सबकी नजरें होंगी। इस हफ्ते रॉ में विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच में मैच भी देखने को मिलने वाला है। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं, इस हफ्ते के रॉ प्रीव्यू पर:
# एपिक मैच की तैयारी
पिछले हफ्ते रोमन रेंस और जॉन सीना ने साथ आकर द मिज और समोआ जो को हराया, लेकिन क्या उस मैच में हुए बड़ी गलतफहमी की वजह से फैंस को रेंस और सीना के बीच एक ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। हालांकि हो सकता है WWE इस मैच को किसी बड़े मौके के लिए बचा सकती है और इन दोनों को अलग-2 फिउड में शामिल करें। इसमें द मिज और समोआ जो बड़ा किरदार निभा सकते हैं, क्योंकि इन दोनों के पास भी कोई स्टोरी नहीं है। रोमन रेंस अगर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज के साथ फिउड में आते हैं, तो उनके पास डीन एंब्रोज की तरह ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का मौका भी होगा। यह चीज जॉन सीना पर भी लागू होती है कि अगर वो आईसी चैंपियनशिप के लिए लड़ते हैं, तो वो भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन सकते हैं।
#205 में नया स्टार
बिग कैस के चोटिल होकर एक्शन से 9 महीने के लिए दूर होने के बाद एंजो अमोरे को 205 लाइव में भेज दिया गया। वहां जाकर उन्होंने क्रूजरवेट चैंपियन नेविल को चुनौती दी। वैसे भी नेविल के पास एक भी ऐसा प्रतिद्वंदी नहीं रहा है, जो उनके ऊपर वर्बल अटैक कर सके, इसी वजह से एंजो अमोरे के साथ फिउड की वजह से फैंस को भी नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है।
# रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच
समरस्लैम पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस अपने टाइटल को साशा बैंक्स के खिलाफ हार गई थीं और उसके बाद हुई रॉ में उन्होंने इस हफ्ते के एपिसोड में अपने रीमैच की मांग की। इस मैच में जो भी चैंपियन बनेगा वो किसी न किसी अंदाज में इतिहास जरूर रचेगा। दरअसल साशा एक बार भी अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाई, तो एलेक्सा ब्लिस एक बार भी सिंगल्स मैच में साशा को नहीं हरा पाई हैं। इसी वजह से इस मैच में सबकी दिलचस्पी बढ़ गई है।
4- टैग टीम डिवीजन
नए रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने पिछले हफ्ते हार्डी बॉयज को एक शानदार मैच में हराया और एक बार फिर इस बात को साबित किया कि शील्ड के पूर्व मेंबर्स के बीच तालमेल की कोई कमी नहीं है। नो मर्सी पीपीवी के लिए इस हफ्ते उन्हें नया चैलेंज मिल सकता है और देखना होगा कि WWE किस तरहे से नए टैग टीम चैंपियंस को हैंडल करती है।
# ब्रॉक लैसनर के सामने मॉन्सटर चुनौती
समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह से मारने के बाद हुई रॉ में भी उन्होंने ब्रॉक लैसनर को दो जबरदस्त पावरस्लैम दिए। अब नो मर्सी पीपीवी में इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है, तो लैसनर के लिए चुनौती कठिन होने वाली है। लैसनर को हाल के सालों में इतनी मुश्किलें किसी ने नहीं दी, जितनी की स्ट्रोमैन ने दी है, तो देखना दिलचस्प होगा कि 'बीस्ट' इससे कैसे पार पाते हैं।