4- टैग टीम डिवीजन
नए रॉ टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने पिछले हफ्ते हार्डी बॉयज को एक शानदार मैच में हराया और एक बार फिर इस बात को साबित किया कि शील्ड के पूर्व मेंबर्स के बीच तालमेल की कोई कमी नहीं है। नो मर्सी पीपीवी के लिए इस हफ्ते उन्हें नया चैलेंज मिल सकता है और देखना होगा कि WWE किस तरहे से नए टैग टीम चैंपियंस को हैंडल करती है।
Edited by Staff Editor