# ब्रॉक लैसनर के सामने मॉन्सटर चुनौती
Ad
समरस्लैम पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह से मारने के बाद हुई रॉ में भी उन्होंने ब्रॉक लैसनर को दो जबरदस्त पावरस्लैम दिए। अब नो मर्सी पीपीवी में इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है, तो लैसनर के लिए चुनौती कठिन होने वाली है। लैसनर को हाल के सालों में इतनी मुश्किलें किसी ने नहीं दी, जितनी की स्ट्रोमैन ने दी है, तो देखना दिलचस्प होगा कि 'बीस्ट' इससे कैसे पार पाते हैं।
Edited by Staff Editor