WWE Raw प्रीव्यू: 7 अगस्त 2017

e8fb2-1502093312-800

समरस्लैम पीपीवी में अब सिर्फ कुछ ही हफ्तें बाकी रह गए हैं, तो उसके बिल्ड अप के लिए मंडे नाइट रॉ का यह एपिसोड काफी अहम होने वाला है। पे-पर-व्यू के लिए ज्यादातर मैचों का एलान हो चुका है, तो कुछ जो मैच बाकी रह गए हैं उन्हें इन हफ़्तों में बुक किया जा सकता है। उसी सिलसिले में इस हफ्ते दो पुराने दुश्मन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा बेली की चोट के कारण समरस्लैम में चैंपियनशिप मैच में फर्क पड़ सकता है और उसके अलावा डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की कहानी क्या मोड़ लेगी यह देखना दिलचस्प रहेगा। बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के रॉ के प्रीव्यू पर:

Ad

# बैक ऑन सेम पेज

डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंफ पिछले कुछ हफ़्तों से एक साथ आने को लेकर काफी सन्देश दे रहे हैं, लेकिन अभी भी कंपनी एक एंगल दिखा रही है कि एम्ब्रोज को अभी भी पूरी तरह से रॉलिंस के ऊपर भरोसा नहीं है। अफवाहों की माने, तो शील्ड के इन दो पूर्व मेम्बर्स को समरस्लैम में टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिल सकता है, तो देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते क्या यह सेम पेज पर आकर सिजेरो और शेमस की जोड़ी को चैलेंज कर सकते हैं।

# हार्डी इन फुल फ्लो 86c43-1502093385-800

पिछले हफ्ते हार्डी बॉयज और द क्लब के बीच टैग टीम मैच हुआ, जिसमें जीत हार्डी बॉयज की हुई और उसके बाद जिस तरह उन्होंने द रिवाइवल और क्लब को नीचे गिराया वो देखना काफी अच्छा अनुभव था । हार्डी बॉयज पिछले हफ्ते मिली जीत की लय को बरक़रार रखते हुए खुद को एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप सीन में लाना चाहेंगे और देखना होगा कि क्लब और रिवाइवल इस हफ्ते क्या करते हैं।

#डीमन किंग vs ईटर ऑफ़ वुड्स

1249d-1502093410-800

ब्रे वायट अपने विरोधी को डराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते और वो उसके लिए हर संभव कोशिश करने से पीछे नहीं हटते। हालांकि इस बार उनका सामना डीमन किंग फिन बैलर से है, जो किसी मामले में भी ईटर ऑफ़ वुड्स से पीछे नहीं है। पिछले हफ्ते जिस तरह से बैलर ने पलटवार किया था, उसे देखते हुए ब्रे वायट इस हफ्ते अपना बदला लेना चाहेंगे। जो भी फैंस को इस फिउड में काफी मजा आना वाला है।

#बेली का क्या होगा ?

ed598-1502093462-800

पिछले हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर बेली और नाया जैक्स के बीच मैच हुआ, जिसमें बेली का कन्धा चोटिल हो गया, जिसके बाद अफवाहों की माने तो वो समरस्लैम में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इस हफ्ते उनकी हेल्थ पर अपडेट मिलेगा और शायद नम्बर 1 कंटेंडर के लिए एक और मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि बेली अपने हाथ से इतना बड़ा मौका जाते देख काफी निराश होंगी।

#लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

8319c-1502093489-800

इस हफ्ते की रॉ में सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ही होना है, WWE ने इस मैच में लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त डालकर इस मैच को और दिलचस्प बना दिया। रेंस और स्ट्रोमैन के बीच अबतक कई शानदार मैच देखने को मिले हैं और जब यह दोनों एक बार फिर आमने सामने आएँगे, तो फैंस को एक बार फिर पैसा वसूल मैच देखने को मिलने वाला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications