# हार्डी इन फुल फ्लो

Ad
पिछले हफ्ते हार्डी बॉयज और द क्लब के बीच टैग टीम मैच हुआ, जिसमें जीत हार्डी बॉयज की हुई और उसके बाद जिस तरह उन्होंने द रिवाइवल और क्लब को नीचे गिराया वो देखना काफी अच्छा अनुभव था । हार्डी बॉयज पिछले हफ्ते मिली जीत की लय को बरक़रार रखते हुए खुद को एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप सीन में लाना चाहेंगे और देखना होगा कि क्लब और रिवाइवल इस हफ्ते क्या करते हैं।
Edited by Staff Editor