रोमन रेंस WWE के कॉनर मैकग्रेगर नहीं बन पाए। वो केविन ओवंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाए, लेकिन जिस तरह से मैच खत्म हुआ उससे सबसे ज्यादा फायदा रोमन रेंस को हुआ। दूसरी तरफ शार्लेट ने अपनी पे-पर-व्यू स्ट्रीक को कायम रखा और साशा बैंक्स को एक बार फिर इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। रोडब्लॉक पे-पर-व्यू का हाइलाइट नेविल की वापसी रही। वो आए और हील बन गए, लेकिन उन्होंने एक बात साफ कर दी कि वो क्रूजरवेट डिवीजन को हिलाने वाले हैं। रोडब्लॉक में जो भी हुआ, अब उसका असर मंडे नाइट रॉ में देखने को मिलेगा। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के प्रीव्यू पर: 1- नए टैग टीम चैम्पियन पिछले हफ्ता न्यू डे के लिए मिला-जुला रहा, जहां एक तरफ पिछली रॉ में उन्होंने दो बार अपने टाइटल को सफल तरीके से डिफ़ेंड करते हुए डेमोलुशन के रिकॉर्ड को तोड़ा । इस मुकाम को हासिल करने के एक दिन बाद ही रोडब्लॉक में वो टाइटल को सिजेरो और शेमस के खिलाफ हार गए। जहां तक हमें लगता है न्यू डे को जिस तरह बुक किया गया है, उससे हर कोई सहमत हैं। उनका नाम हिस्ट्री में सबसे सफल टैग टीम के रूप में दर्ज हो गया। लेकिन अब उनके हारने से पूरे डिवीजन में ताजगी आ गई है और सच कहे तो सिजेरो और शेमस टाइटल जीतना डिजर्व करते थे। दोनों ही स्टार्स का खराब सिंगल्स रन के बाद मिक फोली का इन दोनों को साथ में लाने का फ़ैसला सही साबित हुआ। इस हफ्ते चैम्पियन के रुप में पहली बार नज़र आएंगे। 2- सैमी द सेवियर सैमी जेन का अंडरडॉग के रूप में सफर रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में खत्म हुआ, जहां उन्होंने 10 मिनट तक ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना किया। जीतने की जगह सैमी का मकसद सिर्फ सर्वाइव करना था और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। उन्होंने मिक फोली समेत उनके ऊपर शक करने वाले हर शक्स को गलत साबित किया, लेकिन कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। जिस तरह से मैच का अंत हुआ, ब्रॉन स्ट्रोमैन उससे नाखुश नज़र आएँ और अगर वो दोबारा सैमी जेन के खिलाफ गए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। यह करना सही भी होगा, WWE जेन को बचाने जाए और स्ट्रोमैन किसी और फिउड में नज़र आएँ। रॉयल रंबल को ध्यान में रखते हुए इन्हें फिउड में रखा जा सकता है और उस मैच में इन दोनों को ही हार का सामना नहीं करना पड़ेगा। 3- नेविल का नया रूप रोडब्लॉक में क्रूजरवेट डिविजन की तरफ से एक अच्छा मैच देखने को मिला। टीजे पर्किन्स, ब्राइन केंड्रिक और डिफ़ेंडिंग चैम्पियन रिच स्वान ने एक अच्छा एक्शन पैक मैच दिया और अंत में स्वान अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहे। दो विरोधी को एक साथ पिक्चर से हटाने के बाद अब स्वान के लिए अगला विरोधी कौन होगा? नेविल ने मैच के बाद जिस तरह से सबपर हमला किया, उससे उन्होंने खुद को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर बना दिया। नेविल को वापसी करते देखना अच्छा था और डिवीजन को नेविल जैसे स्टार की जरूरत भी थी। जैक गैलगर को छोड़कर क्रूजरवेट डिवीजन अब तक वो छाप नहीं छोड़ पाए, जिसकी इससे उम्मीद की गई थी। हमें लगता है गैलगर के आने से डिवीजन को बूस्ट मिलेगा। 4- एक बार फिर इस रविवार रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में साशा बैंक्स को आइरन मैच में हराकर शार्लेट चौथी बार रॉ विमेन्स चैम्पियन बनी। इन दोनों ही स्टार्स ने रैसलिंग की अच्छी मिसाल खड़ी की। लेकिन कहानी तो कुछ और है। पिछले कुछ समय से लगातार विमेंस चैम्पियन बदल रहे है, तो फैंस को यह जानना है कि क्या साशा को उनका रीमैच मिलेगा? अगर हमें उनके बीच एक और मैच देखने को मिलेगा, तो वो कुछ ज्यादा ही हो जाएगा, क्योंकि इनकी फिउड काफी लंबी खिच चुकी हैं। अगर नहीं, तो शार्लेट के लिए नया चैलेंजर कौन होगा, इस बात पर सबका ध्यान होगा। क्या वो बेली होंगी? इस बात का जवाब रॉ में ही मिलेगा। 5- भटका हुआ मेन इवेंट रोडब्लॉक का मेन इवेंट में विवाद की कमी नहीं थी। क्रिस जेरिको बाहर आए और उन्होंने केविन ओवंस को कोड ब्रेकर दिया और फैंस को ऐसा लगा कि उनकी दोस्तो खत्म हो गई। लेकिन अंत में वो जेरिको की एक चाल थी, ताकि टाइटल उनके दोस्त के पास ही रह सके। जेरिको और ओवंस की दोस्ती किस तरफ जा रही है, यह किसी के भी समझ में नहीं आ रही हैं। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने साथ में आकर अपने दुश्मनों को पावरबॉम्ब दिया। लेकिन मेन इवेंट अभी भी भटका हुआ हैं। अगर WWE ने फिउड को सही से नहीं लिया, तो उन्हें रॉयल रंबल में दिक्कत आएगी।