Ad
रोडब्लॉक में क्रूजरवेट डिविजन की तरफ से एक अच्छा मैच देखने को मिला। टीजे पर्किन्स, ब्राइन केंड्रिक और डिफ़ेंडिंग चैम्पियन रिच स्वान ने एक अच्छा एक्शन पैक मैच दिया और अंत में स्वान अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहे। दो विरोधी को एक साथ पिक्चर से हटाने के बाद अब स्वान के लिए अगला विरोधी कौन होगा? नेविल ने मैच के बाद जिस तरह से सबपर हमला किया, उससे उन्होंने खुद को क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर एक कंटेंडर बना दिया। नेविल को वापसी करते देखना अच्छा था और डिवीजन को नेविल जैसे स्टार की जरूरत भी थी। जैक गैलगर को छोड़कर क्रूजरवेट डिवीजन अब तक वो छाप नहीं छोड़ पाए, जिसकी इससे उम्मीद की गई थी। हमें लगता है गैलगर के आने से डिवीजन को बूस्ट मिलेगा।
Edited by Staff Editor