Ad
रोडब्लॉक का मेन इवेंट में विवाद की कमी नहीं थी। क्रिस जेरिको बाहर आए और उन्होंने केविन ओवंस को कोड ब्रेकर दिया और फैंस को ऐसा लगा कि उनकी दोस्तो खत्म हो गई। लेकिन अंत में वो जेरिको की एक चाल थी, ताकि टाइटल उनके दोस्त के पास ही रह सके। जेरिको और ओवंस की दोस्ती किस तरफ जा रही है, यह किसी के भी समझ में नहीं आ रही हैं। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने साथ में आकर अपने दुश्मनों को पावरबॉम्ब दिया। लेकिन मेन इवेंट अभी भी भटका हुआ हैं। अगर WWE ने फिउड को सही से नहीं लिया, तो उन्हें रॉयल रंबल में दिक्कत आएगी।
Edited by Staff Editor