WWE रॉ, प्रीव्यू: 26 दिसंबर 2016

018_raw_12182016cm_0621-c24da538e7bfe6ff5642ff6b60fb0ac8-1482733312-800

2016 के अंतिम मंडे नाइट रॉ के हम करीब है। स्मैकडाउन लाइव की तुलना में हफ्ते दर हफ्ते रॉ पिछड़ता जा रहा है, लेकिन फिर भी WWE क्रिएटिव टीम रॉ को बेहतर बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे है। जो कुछ भी पिछले हफ्ते हुआ, उसके बाद इस हफ्ते के लिए उत्सुकता बढ़ हैं और फैंस को इस हफ्ते की रॉ से काफी उम्मीद है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के मौजूदा रन को देखते हुए इस हफ्ते की रॉ में वो ही चर्चा का विषय रहेंगे। दूसरी तरफ बेली का शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ जाना, यह एक ऐसी नई स्टोरी है, जिस पर WWE को कैश इन करना चाहिए। पिछले हफ्ते हुए रॉ में मिड कार्ड में भी काफी ट्विस्ट देखने को मिले, जिसकी कहानी इस हफ्ते आगे बढ़ाई जा सकती है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम उन बातों पर नज़र डालेंगे, जो इस हफ्ते हमें रॉ में देखने को मिल सकती हैं। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ के प्रीव्यू पर।

Ad

5- द केज ऑफ जेरिको

पिछले हफ्ते रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने बड़ा ऐलान किया रॉयल रंबल में क्रिस जेरिको को एक शार्क केज में बाद कर दिया जाएगा। केविन ओवंस और रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में भिड़ेंगे और जेरिको को रिंग के पास आने के लिए सस्पेंड कर दिया गया, ताकि वो मैच में दखल ना दें पाए। पिछले हफ्ते जेरिको ने ऊंचाई से अपना डर दिखाते हुए शानदार काम किया। WWE इस हफ्ते उसका फायदा उठाते हुए इस हफ्ते कुछ ग्रेट कॉमेडी सेगमेंट्स लेकर आ सकती है। इसके साथ ही WWE को सैथ रॉलिंस के बारे में भी सोचना चाहिए, जो इस समय रोमन रेंस को फॉलो कर रहे है। 4- रुसेव के नए दोस्त jinder-mahal-645x370-1482733348-800 पिछले हफ्ते हुआ बीट डाउन सेगमेंट जिसमें रुसेव, जिंदर मैहल, लाना और एंजो अमोरे शामिल थे वो शानदार था। हालांकि उसी समय वो क्रूर भी लगा, लेकिन उससे स्टोरीलाइन अच्छे तरीके से आगे बढ़ी। उस सेगमेंट की एक खास बात यह थी कि जिंदर मैहल और रुसेव का साथ में आना। जिस तरह एंजो ने जिंदर से शो में पहले मज़ाक किया था, उसे देखते हुए यह बात समझ में आती है कि जिंदर ने एंजो को क्यों मारा। लेकिन क्या अब WWE रुसेव और जिंदर मैहल को हील जोड़ी के रूप में आगे लेकर आएगी, तो वो एंजो अमोरे और बिग कैस का सामना कर सके। यह एक अच्छा आइडिया है और उसे अच्छे तरीके से आगे लेकर जाना चाहिए। 3- नई दुश्मनी की शुरुआत bayley_bio-8d02c95a354b7eb05cdb0654e0dde57c-1482733368-800 साशा बैंक्स की शार्लेट फ्लेयर की पे-पर-व्यू स्ट्रीक तोड़ने की कोशिश नाकाम रही और उसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। पिछले हफ्ते WWE ने साशा को दूसरी स्टोरीलाइन में पुश किया, जिससे बेली खुद को चैंपियनशिप सीन में ले आई। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मिली जीत से बेली को अपर हैंड मिला। लेकिन हमने ऐसा साशा के साथ कई बार देखा। साशा को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ वीकली बेस पर कई जीत मिली और बड़े स्टेज पर उन्हें नाकामी ही हाथ लगी। अगर WWE बेली को भी वैसे ही बुकिंग मिलने वाली है, तो विमेन्स चैंपियनशिप को काफी नुकसान होगा। जैसे न्यू डे ने कहा कि शार्लेट उनके फाथर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। 2- क्रूजरवेट डिवीजन को आगे लाना tajiri-68sd080720010001-2-1398546222-1482733477-800 क्रूजरवेट डिवीजन के लिए रोडब्लॉक पे-पर-व्यू एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। WWE ने आखिरकार इस बात को समझा कि डिवीजन कहीं भी नहीं जा रहा और उन्होंने चीजों को बेहतर बनाना शुरू कर दिया। WWE ने जो सबसे बड़ा मूव चला वो था नेविल की वापसी और वो भी हील के रूप में। नेविन ने डिवीजन को एक नई पहचान दी और उसके बाद WWE केड्रिक एलेक्सजेंडर और नाओम दार के बीच एलिशा फॉक्स के एंगल को भी लेकर आई। रॉ में डिवीजन के लिए ऑस्टिन एरीज को कमेंटेटर बनाना भी एक बड़ा कदम था और यह पॉजिटिव मूव था। अब खबर है कि तजिरी भी इस डिवीजन में वापसी कर सकते है। अगर इस हफ्ते WWE इस डिवीजन में बड़ी वापसी कराने में कामयाब होती है, तो क्रूजरवेट डिवीजन के लिए 2017 बेहतर हो सकता है। 1- ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर 20161219_raw_braun2-1b81968f4096e787fd77431fcd954b43-1482733498-800 ब्रॉन स्ट्रोमैन को सैमी जैन चाहिए। अगर उन्हें सैमी जैन उन्हें नहीं मिले, तो वो पिछले हफ्ते की तरह इस भी कहर बरपा सकते है . WWE स्ट्रोमैन का कहर सिर्फ़ मिड कार्ड तक ही नहीं रखना चाहते थे, इसलिए वो चीजों को एक अलग लेवल पर ले गए। स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते रॉ के अंत में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस पर हमला किया। लोग स्ट्रोमैन को देखना चाहते है और WWE सैमी जैन एंगल को आगे बढ़ाना चाहती है, तो जैन और स्ट्रो,मैन दोनों को फायदा होगा। साथ ही में अगर WWE स्ट्रोमैन को अलग बुकिंग मिलती है, तो फैंस को भी कुछ अलग देखने को मिला।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications