पिछले हफ्ते हुआ बीट डाउन सेगमेंट जिसमें रुसेव, जिंदर मैहल, लाना और एंजो अमोरे शामिल थे वो शानदार था। हालांकि उसी समय वो क्रूर भी लगा, लेकिन उससे स्टोरीलाइन अच्छे तरीके से आगे बढ़ी। उस सेगमेंट की एक खास बात यह थी कि जिंदर मैहल और रुसेव का साथ में आना। जिस तरह एंजो ने जिंदर से शो में पहले मज़ाक किया था, उसे देखते हुए यह बात समझ में आती है कि जिंदर ने एंजो को क्यों मारा। लेकिन क्या अब WWE रुसेव और जिंदर मैहल को हील जोड़ी के रूप में आगे लेकर आएगी, तो वो एंजो अमोरे और बिग कैस का सामना कर सके। यह एक अच्छा आइडिया है और उसे अच्छे तरीके से आगे लेकर जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor