साशा बैंक्स की शार्लेट फ्लेयर की पे-पर-व्यू स्ट्रीक तोड़ने की कोशिश नाकाम रही और उसका कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। पिछले हफ्ते WWE ने साशा को दूसरी स्टोरीलाइन में पुश किया, जिससे बेली खुद को चैंपियनशिप सीन में ले आई। पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मिली जीत से बेली को अपर हैंड मिला। लेकिन हमने ऐसा साशा के साथ कई बार देखा। साशा को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ वीकली बेस पर कई जीत मिली और बड़े स्टेज पर उन्हें नाकामी ही हाथ लगी। अगर WWE बेली को भी वैसे ही बुकिंग मिलने वाली है, तो विमेन्स चैंपियनशिप को काफी नुकसान होगा। जैसे न्यू डे ने कहा कि शार्लेट उनके फाथर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।
Edited by Staff Editor