क्रूजरवेट डिवीजन के लिए रोडब्लॉक पे-पर-व्यू एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। WWE ने आखिरकार इस बात को समझा कि डिवीजन कहीं भी नहीं जा रहा और उन्होंने चीजों को बेहतर बनाना शुरू कर दिया। WWE ने जो सबसे बड़ा मूव चला वो था नेविल की वापसी और वो भी हील के रूप में। नेविन ने डिवीजन को एक नई पहचान दी और उसके बाद WWE केड्रिक एलेक्सजेंडर और नाओम दार के बीच एलिशा फॉक्स के एंगल को भी लेकर आई। रॉ में डिवीजन के लिए ऑस्टिन एरीज को कमेंटेटर बनाना भी एक बड़ा कदम था और यह पॉजिटिव मूव था। अब खबर है कि तजिरी भी इस डिवीजन में वापसी कर सकते है। अगर इस हफ्ते WWE इस डिवीजन में बड़ी वापसी कराने में कामयाब होती है, तो क्रूजरवेट डिवीजन के लिए 2017 बेहतर हो सकता है।
Edited by Staff Editor