ब्रॉन स्ट्रोमैन को सैमी जैन चाहिए। अगर उन्हें सैमी जैन उन्हें नहीं मिले, तो वो पिछले हफ्ते की तरह इस भी कहर बरपा सकते है . WWE स्ट्रोमैन का कहर सिर्फ़ मिड कार्ड तक ही नहीं रखना चाहते थे, इसलिए वो चीजों को एक अलग लेवल पर ले गए। स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते रॉ के अंत में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस पर हमला किया। लोग स्ट्रोमैन को देखना चाहते है और WWE सैमी जैन एंगल को आगे बढ़ाना चाहती है, तो जैन और स्ट्रो,मैन दोनों को फायदा होगा। साथ ही में अगर WWE स्ट्रोमैन को अलग बुकिंग मिलती है, तो फैंस को भी कुछ अलग देखने को मिला।
Edited by Staff Editor