# शील्ड एक बार फिर बनेगी चैंपियन ?
रोमन रेंस के आईसी चैंपियन बनने के बाद और डीन एंब्रोज की गैर मौजूदगी में यह सवाल उठने लगे थे कि क्या शील्ड एक बार फिर अलग हो गई है? हालांकि सैथ रॉलिंस ने न सिर्फ इस अफवाह को सिरे से नकारा बल्कि इस बात का एलान किया कि वो और एंब्रोज इस हफ्ते अपने रीमैच की मांग करते हुए चैंपियनशिप को एक बार फिर जीतेंगे। अब इस हफ्ते देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या एक बार फिर शील्ड के तीनों सदस्य एक समय पर चैंपियन होंगे?
Edited by Staff Editor