# आईसी चैंपियनशिप के लिए नया चैलेंजर
रोमन रेंस ने आईसी चैंपियन बनने के बाद अपने ओपन चैलेंज के तहत इलायस को हराया था। हालांकि उसके बाद समोआ जो ने आकर उनके ऊपर पीछे से हमला करते हुए उन्हें कोकिना क्लच दिया था। इस अटैक के बाद जो ने लगातार रेंस के ऊपर निशाना बनाए हुआ है। इस बात की उम्मीद है कि रॉ में जो आकर एक बार फिर उनके दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे। हालांकि देखना होगा कि रेंस किस तरह से अपने आप को तैयार रखते हैं।
Edited by Staff Editor