WWE Raw प्रीव्यू: 5 दिसंबर 2016

इस रविवार स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी TLC आया था और अब सबकी नज़रें मंडे नाइट रॉ के ऊपर होंगी। रॉ को रोडब्लॉक के लिए बिल्ड अप करना है, जोकि अगला एक्सक्लूसिव पीपीवी भी है। पिछले हफ्ते चर्चा का विषय शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच हुआ रॉ विमेन्स चैंपियनशिप मैच रहा। साशा ने एक अच्छे मैच के बाद गोल्ड अपने नाम किया और अब उसका फॉलआउट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा पिछले और भी दिलचस्प पहलू देखने को मिले थे और इस लिस्ट में हम इस हफ्ते होने वाली चीजों पर एक नज़र डालेंगे। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते के रॉ प्रीव्यू पर। 5- स्वान का गोल्ड के साथ आना skysports-rich-swann-wwe-205-live-crusierweight-champion_3843099-1480570086-800-1480919910-800 205 लाइव का पहला एपिसोड पिछले हफ्ते एयर हुआ। द क्रूजवेट एक्सक्लूसिव शो WWE ने इसलिए शुरू किया, ताकि वो वहाँ के टैलंट को अपनी स्किल्स दिखाने का एक मंच दे सके। शो को स्मैकडाउन के एक दम बाद बुक करना एक बहुत बड़ी गलती थी और उसका असर शो में देखने को भी मिला, जोकि एक बहुत बड़ा धक्का था। तमाम नेगेटिव के बावजूद रिच स्वान का टाइटल जीतना एक बढ़ी चर्चा का विषय था। उन्होंने ब्राइन केंड्रिक से टाइटल जीता और पूरे क्रूजवेट डिवीजन को हिला कर रख दिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि फैंस उनको किस तरह का रिएक्शन देती है और चैम्पियन के रूप में वो किस तरह का प्रदर्शन करते है। 4- सेमी जेन का स्मैकडाउन में जाना? sami-zayn-not-on-raw-backstage-heat-670x377-1480919831-800 (1) सेमी जेन एक ऐसे सुपरस्टार है जो बहुत कम फटते है। हालांकि पिछले हफ्ते हमें एक अलग ही सेमी जेन देखने को मिले और वो मिक फोली के खिलाफ गए। फोली और जेन के बीच का रिश्ता इतना अच्छा नहीं चल रहा है और इस हफ्ते भी इन दोनों के बीच एक बड़ा सेगमेंट देखने को मिल सकता है। सेमी जेन इस हफ्ते स्मैकडाउन में जा सकते है और यह देखते हुए रोड टू रॉयल रंबल भी काफी दिलचस्प हो जाएगा। इसी के साथ जेन को स्मैकडाउन में रॉ से ज्यादा मौका भी मिलेंगे। साथ ही में उन्हें ब्लू ब्रैंड में जाने से मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा, जोकि वो डिजर्व भी करते है। 3- डैब्यू rhinor-12-e1459418277318-1480919880-800 मंडे नाइट रॉ में मौजूदा समय में जो सबसे बड़ी स्टोरीलाइन है, वो न्यू डे का टैग टीम चैंपियनशिप का सफर है। न्यू डे अगर 14 दिसंबर तक टैग टीम चैम्पियन बने रहते है, तो लंबे समय तक यह खिताब अपने नाम करने वाली टीम भी बन जाएंगे। वो डिमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। द क्लब, सिजेरो और शेमस और भी कई और टीमें न्यू डे को हराने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली है। पिछले हफ्ते एक दिलचस्प चीज हुई द रिवाइवल टीम के एक मेम्बर स्कॉट डॉसन ने अपने ट्वीटर पर डिमोलुशन की फोटो लगाई। द रिवाइवल WWE की पूर्व टैग टीम ब्रेन बसटर्स से प्रभावित है, जिन्होंने डिमोलुशन का विजय रथ रौका था।

Ad
क्या डॉसन मंडे नाइट रॉ में डैब्यू की और इशारा कर रहे है? यह तो रॉ में ही पता चलेगा।
Ad
2- साशा का ऊपर आना 20161003_raw_p_sashavictory2-f431f2ffcc7966e44edd9ba214d72a70-1480919728-800

रॉ में विमेन्स चैंपियनशिप में हर पीपीवी और रॉ के साथ एक नया चैम्पियन देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते रॉ में साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर एक बार विमेन्स गोल्ड अपने नाम किया। मैच ने सबको प्रभावित तो किया, साथ ही में उसकी आलोचना भी शुरू हुई। हार के बाद शार्लेट ने कहा कि वो अपनी चैंपियनशिप को वापसी लेकर रहेंगी, जिसका मतलब कि इन दोनों के बीच फैंस को एक और मैच देखने पड़ेगा। WWE इन दोनों की फिउड को इस हफ्ते जारी रख सकती है और साशा नई चैम्पियन के रूप में रॉ में कदम रखेंगी। हालांकि WWE को अपने प्लान को क्लियर करना होगा, क्योंकि ऐसे फ़ैसलों से विमेन्स डिवीजन में सही संदेश नहीं जाएगा। 1- मेन इवेंट बाउट को बिल्ड अप करना raw_1125_photo_178-1325912849-1480919753-800 WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जो कहानी WWE लेकर आ रही थी, पिछले हफ्ते वो अलग भागों में बट गई। एक तरफ जहां रोमन रेंस ने खुद को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बना लिया है, तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस ने पार्किंग एरिया में क्रिस जेरिको पर हमला करकर अपने इरादे भी साफ कर दिए। हालांकि रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में जहां रोमन रेंस vs केविन ओवंस का मैच ओफिशियल हो गया है, तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस के क्रिस जेरिको पर हमला करने से यह मैच भी पीपीवी में जोड़ा जा सकता है। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए वापिस फ्रेम में आने से क्राउड़ को फर्क तो पड़ेगा ही, क्योंकि बढ़ी मुश्किल से उन्होंने रेंस को यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन के रूप में अपनाया था। इस हफ्ते उस बात पर भी रोशनी पड़ेगी। इसके अलावा पिछले हफ्ते केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की दोस्ती में दरार देखी गई थी, उसके ऊपर ओवंस का रिएक्शन आना अभी बाकी है। जो भी हो इस हफ्ते की रॉ होगी बड़ी खास। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications