सेमी जेन एक ऐसे सुपरस्टार है जो बहुत कम फटते है। हालांकि पिछले हफ्ते हमें एक अलग ही सेमी जेन देखने को मिले और वो मिक फोली के खिलाफ गए। फोली और जेन के बीच का रिश्ता इतना अच्छा नहीं चल रहा है और इस हफ्ते भी इन दोनों के बीच एक बड़ा सेगमेंट देखने को मिल सकता है। सेमी जेन इस हफ्ते स्मैकडाउन में जा सकते है और यह देखते हुए रोड टू रॉयल रंबल भी काफी दिलचस्प हो जाएगा। इसी के साथ जेन को स्मैकडाउन में रॉ से ज्यादा मौका भी मिलेंगे। साथ ही में उन्हें ब्लू ब्रैंड में जाने से मेन इवेंट का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा, जोकि वो डिजर्व भी करते है।
Edited by Staff Editor