मंडे नाइट रॉ में मौजूदा समय में जो सबसे बड़ी स्टोरीलाइन है, वो न्यू डे का टैग टीम चैंपियनशिप का सफर है। न्यू डे अगर 14 दिसंबर तक टैग टीम चैम्पियन बने रहते है, तो लंबे समय तक यह खिताब अपने नाम करने वाली टीम भी बन जाएंगे। वो डिमोलुशन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। द क्लब, सिजेरो और शेमस और भी कई और टीमें न्यू डे को हराने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली है। पिछले हफ्ते एक दिलचस्प चीज हुई द रिवाइवल टीम के एक मेम्बर स्कॉट डॉसन ने अपने ट्वीटर पर डिमोलुशन की फोटो लगाई। द रिवाइवल WWE की पूर्व टैग टीम ब्रेन बसटर्स से प्रभावित है, जिन्होंने डिमोलुशन का विजय रथ रौका था।
क्या डॉसन मंडे नाइट रॉ में डैब्यू की और इशारा कर रहे है? यह तो रॉ में ही पता चलेगा।
Edited by Staff Editor