WWE Raw प्रीव्यू: 5 दिसंबर 2016

2- साशा का ऊपर आना
20161003_raw_p_sashavictory2-f431f2ffcc7966e44edd9ba214d72a70-1480919728-800

रॉ में विमेन्स चैंपियनशिप में हर पीपीवी और रॉ के साथ एक नया चैम्पियन देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते रॉ में साशा बैंक्स ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर एक बार विमेन्स गोल्ड अपने नाम किया। मैच ने सबको प्रभावित तो किया, साथ ही में उसकी आलोचना भी शुरू हुई। हार के बाद शार्लेट ने कहा कि वो अपनी चैंपियनशिप को वापसी लेकर रहेंगी, जिसका मतलब कि इन दोनों के बीच फैंस को एक और मैच देखने पड़ेगा। WWE इन दोनों की फिउड को इस हफ्ते जारी रख सकती है और साशा नई चैम्पियन के रूप में रॉ में कदम रखेंगी। हालांकि WWE को अपने प्लान को क्लियर करना होगा, क्योंकि ऐसे फ़ैसलों से विमेन्स डिवीजन में सही संदेश नहीं जाएगा।

App download animated image Get the free App now