WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जो कहानी WWE लेकर आ रही थी, पिछले हफ्ते वो अलग भागों में बट गई। एक तरफ जहां रोमन रेंस ने खुद को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बना लिया है, तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस ने पार्किंग एरिया में क्रिस जेरिको पर हमला करकर अपने इरादे भी साफ कर दिए। हालांकि रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में जहां रोमन रेंस vs केविन ओवंस का मैच ओफिशियल हो गया है, तो दूसरी तरफ सैथ रॉलिंस के क्रिस जेरिको पर हमला करने से यह मैच भी पीपीवी में जोड़ा जा सकता है। रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए वापिस फ्रेम में आने से क्राउड़ को फर्क तो पड़ेगा ही, क्योंकि बढ़ी मुश्किल से उन्होंने रेंस को यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन के रूप में अपनाया था। इस हफ्ते उस बात पर भी रोशनी पड़ेगी। इसके अलावा पिछले हफ्ते केविन ओवंस और क्रिस जेरिको की दोस्ती में दरार देखी गई थी, उसके ऊपर ओवंस का रिएक्शन आना अभी बाकी है। जो भी हो इस हफ्ते की रॉ होगी बड़ी खास। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता