फास्टलेन पीपीवी में अब दो हफ्तों से भी कम वक़्त बाकी रह गया है और WWE इस हफ्ते पीपीवी को देखते हुए और मैच बुक करना चाहेगी। WWE ने इस हफ्ते बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक बड़ा मैच बुक किया हुआ है, साथ में ही फैंस को केविन ओवंस के जवाब का इंतजार होगा कि उन्होंने क्रिस जैरिको के ऊपर पर हमला क्यों किया? इस लिस्ट में हम उन्हीं कुछ सैगमेंट्स पर नज़र डालेंगे, जो इस हफ्ते हमें देखने को मिल सकती हैं, तो आइए नजर डालिए इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर:
1- बिग शो Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
जैसा हमने ऊपर बताया इस हफ्ते WWE ने एक बड़े मैच को बुक किया है, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन सामना करेंगे बिग शो का और फैंस को इस मैच का बेसबरी से इंतजार है। बिग शो ने अपने अंदर जो बदलाव किया है, उससे सब हैरान हुए है और रैसलमेनिया में उनके मैच को देखते हुए स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका पलड़ा भारी हो सकता है। हालांकि स्ट्रोमैन की लय भी जबरदस्त रही है, लेकिन इस मैच में रेंस का दखल भी देखने को मिल सकता है।
2- नई चैम्पियन
पिछले हफ्ते बेली नई रॉ विमेन्स चैम्पियन बनी, हालांकि फैंस इससे ज्यादा हैरान नहीं हूए क्योंकि शार्लेट ने पहली बार रॉ में टाइटल ड्रॉप नहीं किया, वो पहले भी साशा बैंक्स के खिलाफ ड्रॉप कर चुकी हैं। हालांकि फैंस को देखना है कि बेली चैम्पियन बनने के बाद किस तरह से नज़र आती हैं। उस मैच में डैना ब्रुक और साशा बैंक्स का बीच में आना भी चर्चा का विषय रहा और हो सकता है इस हफ्ते WWE उस बारे में चर्चा जरूर करे। शार्लेट को उस हार के बाद वापसी करनी होगी, ताकि वो टाइटल के लिए दोबारा चैलेंज कर सके।
3- एमा के लिए क्या?
एमालिना ने पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में वापसी की। WWE ने जिस तरह उनका बिल्ड अप किया, फैंस को उनका बेसबरी से इंतजार था। हालांकि एमालिना की वापसी से फैंस ज्यादा खुश नहीं हुए। क्रिएटिव टीम को एमा को लेकर सवालों के जवाब देने होंगे और हम सब उम्मीद कर रहे है कि इस हफ्ते उन सबका जवाब मिल जाए। एमा के पास टैलंट हैं, उन्हें बस अच्छी बुकिंग की जरूरत हैं।
4- जो का कहर
सैथ रॉलिंस को चोटिल करने के बाद समाओ जो ने अपना ध्यान लगाया है सैमी जेन के ऊपर, जोकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और क्रिस जैरिको के साथ फिउड से आ रहे हैं। WWE इस फिउड में जेन को अंडरकार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि वो बेबीफेस के तौर पर और अच्छे से उबर का आ सके। इस स्टोरी में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को जोड़ने से जेन को डैनियल ब्रायन की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और इसी वजह से इस हफ्ते की रॉ काफी अहम होने वाली है।
5- ओवंस का जवाब
पिछले हफ्ते अगर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कुछ रहा, तो वो था केविन ओवंस का क्रिस जैरिको को धोखा देना। आखिरकार पिछले हफ्ते ओवंस और जैरिको की दोस्ती का अंत हुआ। क्रिएटिव टीम की तरफ से यह बड़ा मूव था। यह काफी नहीं था, क्योंकि फास्टलेन में उनका सामना गोल्डबर्ग के साथ होना है। उस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप लाइन पर होगी और निश्चित ही जैरिको उसमें एक अहम भूमिका निभाएंगे। इस सैगमेंट के लिए यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है।