4- जो का कहर
Ad
सैथ रॉलिंस को चोटिल करने के बाद समाओ जो ने अपना ध्यान लगाया है सैमी जेन के ऊपर, जोकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और क्रिस जैरिको के साथ फिउड से आ रहे हैं। WWE इस फिउड में जेन को अंडरकार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि वो बेबीफेस के तौर पर और अच्छे से उबर का आ सके। इस स्टोरी में ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन को जोड़ने से जेन को डैनियल ब्रायन की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं और इसी वजह से इस हफ्ते की रॉ काफी अहम होने वाली है।
Edited by Staff Editor