5- ओवंस का जवाब
Ad
पिछले हफ्ते अगर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कुछ रहा, तो वो था केविन ओवंस का क्रिस जैरिको को धोखा देना। आखिरकार पिछले हफ्ते ओवंस और जैरिको की दोस्ती का अंत हुआ। क्रिएटिव टीम की तरफ से यह बड़ा मूव था। यह काफी नहीं था, क्योंकि फास्टलेन में उनका सामना गोल्डबर्ग के साथ होना है। उस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप लाइन पर होगी और निश्चित ही जैरिको उसमें एक अहम भूमिका निभाएंगे। इस सैगमेंट के लिए यह हफ्ता काफी अहम होने वाला है।
Edited by Staff Editor