रॉयल रंबल के बाद हुई पहले रॉ को बहुत वजह से याद किया जाएगा। समाओ जो के डैब्यू को तो शायद ही कोई भूल पाए। जो ने सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला करते हुए धमाकेदार एंट्री की। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया। इसके अलावा कई और कहानियाँ आगे भी बढ़ी। तो आइए बिना किसी देर के नज़र डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या-2 हो सकता हैं।
# सैमी का गोल्ड के पीछे जाना
सैमी जेन को पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको के ऊपर बड़ी जीत मिली। जैरिको इस समय यूएस चैम्पियन हैं और इसी वजह से WWE उन्हें टाइटल के लिए मौका दें सकती हैं। जैरिको के लिए अभी सैमी के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। जैरिको जल्द ही कंपनी को छोड़ सकते हैं और उससे पहले सैमी के साथ फिउड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं। सैमी अच्छे यूएस चैम्पियन बन सकते हैं और रैसलमेनिया के लिए उन्हें इससे अच्छा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
# नाया जैक्स फ़ैक्टर
नाया जैक्स को पिछले हफ्ते रॉ में डोमिनेटिंग दिखाया गया। जो हाल उन्होंने साशा बैंक्स का किया, उसके बाद वो चैंपियनशिप के लिए तैयार नज़र आ रही हैं। लेकिन शार्लेट अभी बेली के साथ बिजी और बीच में उनका ध्यान नाया की तरफ लाने के लिए मेहनत करनी होगी। साशा बैंक्स को भी WWE ने अच्छी बुकिंग दी है और फैंस उन्हें देखना पसंद भी कर रहे हैं। इस समय डिवीजन में 4 बड़ी स्टार्स है और रैसलमेनिया में इन चारों का मैच भी देखने को मिल सकता हैं।
# सुपरमैन vs मोंस्टर
ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल मैच में इतनी छाप नहीं छोड़ पाए, लेकिन उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर काफी छाप छोडी। स्ट्रोमैन के दखल देने की वजह से रेंस को हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद पिछले हफ्ते रेंस ने अपना बदला पूरा किया। रेंस और स्ट्रोमैन की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और WWE उन्हें पुश दे सकती हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि केविन ओवंस इस कहानी में किस तरह बैठते हैं, क्योंकि एक चैम्पियन के तौर पर उन्हें लाइम लाइट की जरूरत हैं।
# चोट की समस्या
जैसा हमने पहले वाली स्लाइड में बताया था कि समाओ जो का डैब्यू सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा। जो ने आकर रॉलिंस के ऊपर जमकर हमला किया और उस कारण रॉलिंस चोटिल भी हो गए। इस हफ्ते रॉ में चोट के ऊपर बहुत सवालों के जवाब मिल सकते हैं। अगर रॉलिंस काम कर सकते हैं, तो पूरा एंगल रैसलमेनिया तक जाएगा। इस केस में जो का किरदार काफी अहम होगा और इसे लंबे समय के लिए आगे ले जाना होगा। फैंस हंटर को लड़ते देखना चाहते हैं और इन सबका जवाब इस हफ्ते मिल पाएगा ।
# गोल्डबर्ग का जवाब
पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया में मैच के लिए चैलेंज किया। लैसनर ने कहा कि वो रॉयल रंबल और सर्वाइवर सीरीज़ में मिली हार का बदला लेना चाहते हैं। WWE इस स्टोरीलाइन को उस समय से आगे बढ़ा रही हैं, जब से गोल्डबर्ग ने लैसनर को 2 मिनट के अंदर हरा दिया था। फैंस को इस कहानी को बढ़ते देखने में काफी दिलचस्पी है और अगर गोल्डबर्ग उस चैलेंज को स्वीकार कर लेते हैं, तो वो उस कहानी को आगे बढ़ाने के ऊपर कदम होगा। हालांकि अगर वो मना कर देते हैं, तो इस कहानी में दिलचस्पी और बढ़ जाएगी।