WWE Raw प्रीव्यू: 29 जनवरी 2018

Ankit

रॉयल रंबल 2018 पीपीवी का अंत शानदार हुआ तो रोड टू रैसलमेनिया का आगाज हो गया है। पे-पर-व्यू के बाद ये रेड ब्रांड का पहला एपिसोड होगा जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें रॉयल रंबल का बिल्ड अप जरुर होगा। अब अाने वाले सभी एपिसोड्स में कई सारी नई स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी साथ ही खिताबी मुकाबलों के लिए नए चैलेंजर्स सामने आएंगे। ब्रॉक लैसनर ने अपने खिताब को ट्रिपल थ्रेट मैच में बचा लिया है। जबरि रॉयल रंबल में रोंडा राउजी और रे मिस्टीरियो जैसे सुपरस्टार्स ने दस्तक दी है। इस सभी के फ्यूचर पर इस बार रॉ में एलान हो सकता है। वहीं अब एलिमिनेशन चैंबर के देखते हुए कई सारी कहानी आगे बढ़ेगी। पिछले साल ये पीपीवी ब्लू ब्रांड का था लेकिन इस बार ये रेड ब्रांड का है।


द मिज का इंटरकॉन्टिनेंटल खिताब

मिज ने रोमन रेंस को हराकार अपने खिताब को फिर से हासिल किया लेकिन अब उनके लिए आने वाली रॉ में नया विरोधी मिल सकता है। खबरों के मुताबिक रोमन रेंस का मैच रैसलमेनिया 34 में लैसनर के खिलाफ होना है। इस लिहाज से रोमन रेंस को इस टाइटल की पिक्चर से हटाया जा सकता है। एलिमिनेशन चैंबर को देखते हुए द मिज को दूसरा सुपरस्टार टाइटल के लिए चैलेंज कर सकता है। हालांकि रेंस ही अभी एक मात्र ऐसे रैसलर है जो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फिट बैठ रहे हैं। देखना होगा कि इस बार की रॉ में किस तरह का बिल्ड अप देखने को मिलता है।

ब्रॉक लैसनर के लिए क्या होगा प्लान ?

ब्रॉक लैसनर ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को रॉयल रंबल 2018 में मोनस्टर और मशीन के खिलाफ डिफेंड कर लिया है। पीपीवी में लैसनर ने केन को एफ5 मारकर जीत दर्ज की थी। वहीं अब ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन में बदलाव आ सकता है। एलिमिनेशन चैंबर 25 फनवरी को होने वाला है, जिसको देखते हुए चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच हो सकता है जिसमें तीनों रैसलर्स हिस्सा ले या फिर स्ट्रोमैन को नंबर वन कंटेंडर बनाया जाएगा। इसके अलवा अगर लैसनर रॉ में दस्तक देते है तो कुछ बड़ा फ्यूचर पर बड़ा एलान जरुर करेंगे।

सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन की स्टोरी

रॉयल रंबल में सैथ रॉलिंस को उनके पार्टनर जेसन जॉर्डन ने रिंग में अकेला छोड़ दिया जिसके चलते उन्हें टैग टीम टाइटल को गंवाना पड़ा। जेसन जॉर्डन अपनी चोट से परेशान है ऐसे में उनका रिंग का हिस्सा बनाना मुश्किल है। अब रॉ में सैथ रॉलिंस उनसे हार का जवाब मांग सकते हैं। शेमस और सिजेरो ने चौथी बार टैग टीम टाइटल को जीता है। देखना होगा कि सैथ के लिए स्टोरीलाइन ज्यूनियर एंगल के साथ बढ़ती है या फिर कुछ नया सैथ लिए WWE के पिटारे से निकलता है।

619

दिग्गज रैसलर रे मिस्टीरियो ने रॉयल रंबल में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। मिस्टीरियो ने 27वें नंबर पर एंट्री की और कुछ वक्त रिंग में समय बिताया। इस दौरान उन्होंने रोमन रेंस और सीना जैसे दिग्गजों पर अपना मूव 619 भी लगाया। वहीं अब उम्मीद है कि रॉ में एलान हो जाएगा कि वो 205 के जनरल मैनेजर की भूमिका में नजर आएंगे।

क्या कोई रॉ में रोंडा राउजी को चैलेंज करेगा?

UFC सुपरस्टार रोंडा राउजी ने विमेंस के रॉयल रंबल मैच के बाद एंट्री की। उस वक्त विजेता असुका, ब्लू ब्रांड की चैंपियन शार्लेट और रेड ब्रांड की एलेक्सा ब्लिस खड़ी थी। हालांकि अभी तक रोंडा ने साफ नहीं किया है कि वो किसके खिलाफ लड़ेंगी । इसके अलवा उन्होंने रैसलमेनिया की ओर इशारा करते हुए अपने इरादें साफ कर दिए हैं। हालांकि अब देखना होगा कि क्या रॉ के एपिसोड में फैंस को रोंडा राउजी के लिए कोई नया चैलेंजर मिलता है या फिर कोई बड़ी सुपरस्टार रोंडा को ग्रैंड स्टेज के लिए ओपन चैलेंज देती है।