ब्रॉक लैसनर के लिए क्या होगा प्लान ?
ब्रॉक लैसनर ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को रॉयल रंबल 2018 में मोनस्टर और मशीन के खिलाफ डिफेंड कर लिया है। पीपीवी में लैसनर ने केन को एफ5 मारकर जीत दर्ज की थी। वहीं अब ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन में बदलाव आ सकता है। एलिमिनेशन चैंबर 25 फनवरी को होने वाला है, जिसको देखते हुए चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच हो सकता है जिसमें तीनों रैसलर्स हिस्सा ले या फिर स्ट्रोमैन को नंबर वन कंटेंडर बनाया जाएगा। इसके अलवा अगर लैसनर रॉ में दस्तक देते है तो कुछ बड़ा फ्यूचर पर बड़ा एलान जरुर करेंगे।
Edited by Staff Editor