क्या कोई रॉ में रोंडा राउजी को चैलेंज करेगा?
UFC सुपरस्टार रोंडा राउजी ने विमेंस के रॉयल रंबल मैच के बाद एंट्री की। उस वक्त विजेता असुका, ब्लू ब्रांड की चैंपियन शार्लेट और रेड ब्रांड की एलेक्सा ब्लिस खड़ी थी। हालांकि अभी तक रोंडा ने साफ नहीं किया है कि वो किसके खिलाफ लड़ेंगी । इसके अलवा उन्होंने रैसलमेनिया की ओर इशारा करते हुए अपने इरादें साफ कर दिए हैं। हालांकि अब देखना होगा कि क्या रॉ के एपिसोड में फैंस को रोंडा राउजी के लिए कोई नया चैलेंजर मिलता है या फिर कोई बड़ी सुपरस्टार रोंडा को ग्रैंड स्टेज के लिए ओपन चैलेंज देती है।
Edited by Staff Editor