ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के सफल आयोजन के बाद अब WWE की नजरें होंगी इस हफ्ते की रॉ पर, जिसमें समरस्लैम के लिए तैयारी शुरू हो सकती है। इस हफ्ते रॉ के लिए बीस्ट ब्रॉक लैसनर को बुक किया गया है और निश्चित ही उनके लिए कोई नया प्रतिद्वंदी देखने को मिल सकता है। ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में कुछ शानदार पल देखने को मिले। जिसने सबको काफी प्रभावित किया और उसका फॉलआउट इस हफ्ते रॉ में निश्चित ही देखने को मिलेगा। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की रॉ के प्रीव्यू पर:
1 - रोमन रेंस के किरदार में परिवर्तन आ गया है?
काफी समय से फैंस रोमन रेंस का दूसरा रूप देखना चाहते हैं और ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में उनका वो रूप देखने को मिला। स्ट्रोमैन से हारने के बाद उन्होंने बुरी तरह से स्ट्रोमैन के ऊपर जबरदस्त हमला किया और फैंस को अपना एक नया रूप दिखाया। इस हफ्ते यह बात देखनी दिलचस्प होगी कि क्या रेंस अपना वो ही रूप रॉ में भी दिखाएंगे या फिर से वो बेबिफेस के रूप में ही आगे बढ़ेंगे और क्या पता वो रोमन रेंस को चैलेंज करें?
2- टैग टीम डिविजन एक नए लेवल पर पहुँच गया है?
ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में सिजेरो और शेमस ने हार्डी बॉयज को आयरन मैच में हराकर टैग टीम डिविजन में एक नया लेवल सेट किया है। उन्होंने उस मैच को 4-3 से अपने नाम किया है। हालांकि सवाल यह उठता है कि अब उनका अगला चैलेंजर कौन होगा और क्या वो उन्हें हार्डी बॉयज जैसा चैलेंज कर सकता है? क्या हार्डी बॉयज को एक मौका और मिलेगा?
3- रॉलिंस भगवान से हार गए?
जब एक इन्सान का मैच भगवान से होता है, तो उसका विजेता एक ही हो सकता है। सैथ रॉलिंस ने बहुत ही विश्वास के साथ कहा था कि वो ब्रे वायट को हराएंगे, लेकिन वो हार गए। वो मैच अच्छा था और ब्रे वायट ने धोखे से इस मैच को अपने नाम किया और इस बात को साबित किया कि भगवान किसी को भी हरा सकते हैं। अब देखना होगा कि वो आगे जाकर क्या करेंगे और कहीं वो आगे बढ़ेंगे या उसी कहानी को आगे बढ़ाएंगे।
4- बॉस से पंगा नहीं?
साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में एक बेहतरीन मैच हुआ, लेकिन मैच के अंतिम समय से एलेक्सा ब्लिस ने खुद को काउंट आउट कराकर टाइटल को रिटेन किया। हालांकि बॉस कहां रुकने वाली थीं, उन्होंने ब्लिस के ऊपर हमला कर दिया और उन्हें दिखाया कि वो क्या कर सकती हैं। निश्चित ही इस हफ्ते बॉस एक और मौके की डिमांड कर सकती हैं और वो उन्हें मिल भी सकती हैं।
5- बीस्ट के नए प्रतिद्वंदी कौन होंगे?
समोआ जो ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर को हराने के काफी करीब आ गए थे, लेकिन अंतिम समय में बीस्ट ने अपने असली रूप दिखाया और जो को एक ही F5 से चित कर दिया। इस हफ्ते बीस्ट ब्रॉक लैसनर नजर आएँगे और यह चीज देखनी दिलचस्प होगी कि जो और लैसनर की फिउड जारी रहेगी या फिर बीस्ट को एक नया प्रतिद्वंदी मिलेगा? जो भी हो इस हफ्ते की रॉ काफी दिलचस्प होने वाली है।