बैटलग्राउंड अब पुरानी बात हो गई है और अब WWE समरस्लैम के बारे में सोचने लगी होगी। वैसे समरस्लैम से पहले अभी ब्रैंड स्प्लिट के बाद कुछ ही घंटों में पहला रॉ होने वाला है और काफी नई चीज़ें इसमें देखने को मिल सकती है। बैटलग्राउंड में काफी कुछ हुआ और इस कारण से ड्राफ्ट के बाद वाले इस पहले रॉ को लेकर काफी उत्साह है। आइये नज़र डालते हैं इस हफ्ते होने वाली रॉ में क्या-क्या हो सकता है: # फिन बैलर का डेब्यू ड्राफ्ट के बाद ये मानने वालों की कमी नहीं थी कि रॉ को ज्यादा बेहतर रोस्टर मिला है। रॉ में कुछ बेहतरीन रेसलरों को चुना गया है और NXT के फिन बैलर इसमें शामिल हैं। अब जबकि रॉ ने ड्राफ्ट में बैलर को चुन ही लिया है, तो हो सकता है इस हफ्ते उनका डेब्यू हो जाए। या ये भी हो सकता है कि WWE उन्हें लाने में थोड़ा और समय ले। # विमेंस टाइटल की तलाश में साशा बैंक्स बेली के साथ मिलकर साशा बैंक्स ने शार्लेट और डैना ब्रूक को बैटलग्राउंड में हरा दिया। हालाँकि ड्राफ्ट में बेली को नहीं चुना गया था लेकिन हो सकता है WWE उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में लेकर आये। जहाँ तक साशा की बात है तो समरस्लैम में वो शार्लेट को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं और WWE के पास ये मैच करवाने का बेहतरीन मौका है। # सिजेरो?? सिजेरो को पिछले हफ्ते ड्राफ्ट में काफी बाद में चुना गया और इस कारण से वो गुस्सा भी हो गए थे। इतना ही नहीं सिजेरो को बैटलग्राउंड से पूरी तरह दूर रखा गया जिससे चर्चाएँ और ज्यादा हो रही हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सिजेरो को रॉ में कैसी बुकिंग मिलती है? क्या WWE उनके लिए कोई नई स्टोरीलाइन तैयार कर रही है या उन्हें दरकिनार किया जा रहा है? # रोमन रेन्स की वापसी एक महीने के बाद रोमन रेन्स ने बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू में वापसी की लेकिन उनकी वापसी को उस तरह की प्रतिक्रियाएं नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी। लेकिन रॉ में चीज़ें पूरी तरह बदल सकती हैं और यहाँ उनका एक शानदार प्रोमो हो सकता है। रॉ में रेन्स को शानदार स्वागत मिलने की उम्मीद है और WWE के पास एक मौका है कि उन्हें हील बना दिया जाए। अगर WWE उन्हें स्पॉटलाइट में नहीं रखना चाहती तो ये चर्चा का विषय है। # स्टेफनी मैकमैन की प्रतिक्रिया बैटलग्राउंड की सबसे मुख्य बात ये रही कि डीन एम्ब्रोज ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया और रॉ के पास कोई बड़ा टाइटल नहीं बचा। स्टेफनी मैकमैन चाहती थी कि सैथ रॉलिंस या रोमन रेंस उनके लिए ख़िताब लायें लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालाँकि रॉ के पास अभी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है लेकिन क्या स्टेफनी मैकमैन रॉ के लिए कोई नया चैंपियनशिप लाने वाली हैं? क्या कल होने वाली रॉ में इसकी घोषणा की जा सकती है? तैयार हो जाइये रॉ के एक और मज़ेदार एपिसोड के लिए।