बेली के साथ मिलकर साशा बैंक्स ने शार्लेट और डैना ब्रूक को बैटलग्राउंड में हरा दिया। हालाँकि ड्राफ्ट में बेली को नहीं चुना गया था लेकिन हो सकता है WWE उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में लेकर आये। जहाँ तक साशा की बात है तो समरस्लैम में वो शार्लेट को विमेंस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकती हैं और WWE के पास ये मैच करवाने का बेहतरीन मौका है।
Edited by Staff Editor