सिजेरो को पिछले हफ्ते ड्राफ्ट में काफी बाद में चुना गया और इस कारण से वो गुस्सा भी हो गए थे। इतना ही नहीं सिजेरो को बैटलग्राउंड से पूरी तरह दूर रखा गया जिससे चर्चाएँ और ज्यादा हो रही हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सिजेरो को रॉ में कैसी बुकिंग मिलती है? क्या WWE उनके लिए कोई नई स्टोरीलाइन तैयार कर रही है या उन्हें दरकिनार किया जा रहा है?
Edited by Staff Editor