एक महीने के बाद रोमन रेन्स ने बैटलग्राउंड पे-पर-व्यू में वापसी की लेकिन उनकी वापसी को उस तरह की प्रतिक्रियाएं नहीं मिली, जिसकी उम्मीद थी। लेकिन रॉ में चीज़ें पूरी तरह बदल सकती हैं और यहाँ उनका एक शानदार प्रोमो हो सकता है। रॉ में रेन्स को शानदार स्वागत मिलने की उम्मीद है और WWE के पास एक मौका है कि उन्हें हील बना दिया जाए। अगर WWE उन्हें स्पॉटलाइट में नहीं रखना चाहती तो ये चर्चा का विषय है।
Edited by Staff Editor