ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में बस अब एक हफ्ते का वक्त रहे गया है उससे पहले फैंस को रॉ के इस एपिसोड में कुछ बिल्ड अप देखने को मिल सकते हैं। पीपीवी में रॉ के तीन टाइटल डिफेंड होने वाले हैं। पिछले कुछ हफ्तों की तरह इस बार भी फैंस को ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के सैगमेंट का इतजार होगा। रॉ के लास्ट एपिसोड में समोआ जो ने ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर उन्हें कोकिना क्लच में पकड़ लिया था जिसको काफी पसंद किया गया। इसके अलावा रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के एंबुलेंस मैच से पहले रॉ में स्ट्रोमैन ने रेंस पर हमला किया और उन्हें एंबुलेंस में डाल कर भेज दिया। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच भी फिउड देखने को मिल सकता है, पीपीवी के लिए दोनों का स्टॉन्ग बिल्ड अप दिख सकता है। चलिए नजर डालते है कि पीपीवी से पहले रॉ में क्या क्या हो सकता है।
एंजो और बिग कैस की स्टोरीलाइन
पिछले हफ्ते की रॉ में बिग कैस ने पहले एंजो से दोस्ती का हाथ बढ़ाया और फिर से दोस्ती करली लेकिन अचानक बिग कैस ने एंजो पर हमला कर अपने हील होने का सबूत दे दिया। इस हफ्ते भी इन दो सुपरस्टार के बीच स्टोरीलाइन देखी जा सकती है। इतना ही नहीं जनरल मैनेजर कर्ट एंगल शायद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के लिए इनके मैच का एलान करे। कयास लगाया जा रहा है कि एंजो का साथ बिग शो दे सकते हैं।
सैथ रॉलिंस Vs ब्रे वायट
रॉ के कुछ हफ्तों से सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच बहस हो रही है। सैथ रॉलिंस जब अपना प्रोमो कर रहे थे तब ब्रे वायट ने अपना प्रोमो स्क्रीन पर दिखाया और उन्हें चैलेंज किया। जवाब में जब ब्रे वायट रिंग की और बढ़ रहे थे तब रिंग पोल से सैथ ने क्रॉस बॉडी मार दिया। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में इन दोनों पूर्व चैंपियन्स का मैच होने वाला हैं उससे पहले इस बार की रॉ में इनका बिल्ड अप फैंस को दिखेगा।
ग्रेट बॉस ऑफ फायर
साशा बैंक्स को पिछले हफ्ते नाया जैक्स ने बुरी तरह मारा था। हालांकि साशा बैंक्स ने जीत दर्ज कर खुद की जगह एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में पक्की कर ली थी। साशा बैंक्स का मैच विमेंस चैंपियनशिप के लिए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होगा। इस हफ्ते के एपिसोड में नाया जैक्स फिर से साशा पर अटैक कर सकती हैं। शायद विमेंस डिवीजन की स्टोरीलाइन बदल सकती हैं।
रोमन रेंस कर सकते हैं अटैक
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंबुलेंस मैच की स्टोरीलाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच लंबे वक्त से फिउड देखने को मिला है। कुछ हफ्ते पहले स्ट्रोमैन ने चोट के बाद रॉ में वापसी की और रेंस पर अटैक किया और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एंबुलेंस मैच का एलान किया। लास्ट रॉ में स्ट्रोमैन के एक एंबुलेंस द्वारा एंट्री की और रोमन रेंस पर हमला किया। दोनों के बीच स्टेज पर लड़ाई हुई लेकिन सुपरस्टार रेंस पर स्ट्रोमैन हावी दिखे। इस बार उम्मीद की जा रही है रोमन रेंस पीपीवी से पहले स्ट्रोमैन पर जबरदस्त अटैक करेंगे। ये तो साफ है कि इस एपिसोड में बिल्ड अप जरुर देखने को मिलेगा।
समोआ जो फिर से कर सकते हैं ब्रॉक लैसनर पर अटैक ?
ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में सबसे बड़ा मैच समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। रॉ के पिछले दो एपिसोड में समोआ जो द बीस्ट पर हावी दिखे। पिछले हफ्ते स्टेज पर समोआ जो ने कोकिना क्लच में ब्रॉक लैसनर को पकड़ लिया और लॉकर रुम की मदद से दोनों को अलग किया था। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले होने वाली रॉ में यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर दस्तक देने वाले हैं। देखना होगा कि इस बार ब्रॉक, समोआ जो का शिकार बनते है या फिर खुद समोआ जो का शिकार करते हैं।