रोमन रेंस कर सकते हैं अटैक
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंबुलेंस मैच की स्टोरीलाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। दोनों के बीच लंबे वक्त से फिउड देखने को मिला है। कुछ हफ्ते पहले स्ट्रोमैन ने चोट के बाद रॉ में वापसी की और रेंस पर अटैक किया और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एंबुलेंस मैच का एलान किया। लास्ट रॉ में स्ट्रोमैन के एक एंबुलेंस द्वारा एंट्री की और रोमन रेंस पर हमला किया। दोनों के बीच स्टेज पर लड़ाई हुई लेकिन सुपरस्टार रेंस पर स्ट्रोमैन हावी दिखे। इस बार उम्मीद की जा रही है रोमन रेंस पीपीवी से पहले स्ट्रोमैन पर जबरदस्त अटैक करेंगे। ये तो साफ है कि इस एपिसोड में बिल्ड अप जरुर देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor