समोआ जो का सैगमेंट
Ad
पिछले हफ्ते समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का झगड़ा देखने को मिला। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि बाकी सुपरस्टार्स की मदद से दोनों को अलग किया गया। समोआ से साफ कर दिया की वो ब्रॉक से नहीं डरते बल्कि लैसनर को उनसे डरना चाहिए। इस हफ्ते की रॉ में एक रोमांचक सैगमेंट देखने को मिल सकता है। एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो ने फेटल 5वे मैच को जीत लिया था और अब वो ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाले हैं।
Edited by Staff Editor