WWE Monday Night Raw प्रीव्यू : 26 जून 2017

233_raw_06192017ca_2715-cc69451ef186673ec898412bb53d0a44-1498477460-800

पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चोट के बाद वापसी की और रोमन रेंस को चुनौती दी, बिग कैस ने एंजे अमोरे के ऊपर अटैक करने की बात कबूली और उसके अलावा ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो की फिउड इस हफते लैसनर के आने से आगे बढ़ सकती है। पीपीवी में अब बस दो हफ्तों का समय बाकि है और उससे पहले इस हफ्ते का एपिसोड काफी अहम होने वाला है। क्या कर्ट एंगल इन दोनों को भिड़ने देंगे? एंजो इस हफ्ते बिग कैस के लिए अपनी राय रखना चाहेंगे, इसके अलावा रोमन रेंस भी पलटवार के मूड से इस हफ्ते आएंगे। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं, इस बफ्ते के प्रीव्यू पर:


1- एंजोे अमोरे क्या करेंगे?

पिछले हफ्ते एक बड़े राज के ऊपर से पर्दा उठा और आधिकारिक तौर पर एंजो और कैस की जोड़ी टूट गई। बिग कैस ने रॉ में पिछले हफ्ते एंजो का दिल तोड़ कर, उन्हें सकते में डाल दिया। इस हफ्ते एंजो अपनी बात रखना चाहेंगे और इस मामले में कॉनर मैकग्रेगर कैसी भूमिका निभा सकते हैं ? अफवाहों की माने, तो वो जल्द ही WWE टीवी पर नजर आ सकते हैं।

2- रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी का अगला चैप्टर

20170619_raw_romanbraun_alt-3116c45927c858c59eb243f0ca6e0dd4-1498477533-800

पिछले हफ्ते रेंस ने आकर समरस्लैम के लिए प्लान बताए थे और उन्हें बीच में रौका ब्रॉन स्ट्रोमैन ने और चोट से जल्दी रिकवर करते हुए रेंस के ऊपर अटैक किया। इस हफ्ते रेंस पलटवार करना चाहेंगे और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एंबुलेंस मैच से पहले वो स्ट्रोमैन को सबक सिखाना चाहेंगे। यह भी देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या स्ट्रोमैन पूरी तरह से फिट हो गए हैं?

3- मैन vs गॉड

20170619_raw_sethwyatt-b6b9a228045b482b39e107177662f7c6-1498477597-800

ब्रे वायट के पास अब कोई साथी ना रह गया हो, लेकिन अभी भी वो खुद के बल पर काफी कुछ कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस एक मैन है, जिन्हें किसी से फर्क नहीं पड़ता। यह कहानी इस समय रॉ की सबसे दिलचस्प कहानी बनी हुई है और फैंस को इसमें काफी मजा आएगा। रॉलिंस को इस बात का ध्यान रखना होगा कि ब्रे वायट माइंड गेम्स के मास्टरमाइंड हैं।

4- मिस्ट्री टेक्स्ट का राज

angle-scandal-1498477714-800

एंजो के उपर हो रहे हमले के दोषी तो बिग कैस निकले, लेकिन कर्ट एंगल और कोरी ग्रेवस के मिस्ट्री मैसेज का राज अभी तक नहीं खुला है? इसके लिए कोरी को थोड़ी देर के लिए कमेंट्री को भई छोड़ना पड़ रहा है। कर्ट एंगल इसे क्यों छुपा रहे हैं, क्या अब अथॉरिटी की वापसी का बिगुल बज गया है? या इन सबके पीछे कोई और ही कहानी छिपी हुई है? शायद इस हफ्ते उस राज से पर्दा उठ जाए।

5- बीस्ट vs समोअन मशीन

009_raw_06122017jg_0034-e404edc02e05bb82b11609cd97950190-1498477779-800

ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन इस बात से अच्छे से वाकिफ होंगे कि उनके सामने समोआ जो हैं, जिन्हें रौकना आसान नहीं है। उन्हें उनके लिए कोई खास तैयारी करनी होगी, जब वो इस बफ्ते रॉ में आएंगे। समोआ जो भी अच्छे से तैयार होंगे और उन्हें भी इस बात का अंदाजा होगा कि बीस्ट पलटवार जरुर करेंगे और वो बिल्कुल भी उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। इस हफ्ते यह भिड़ंत सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगी और हर कोई इन दोनों को एक साथण रिंग में देखना चाहेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications