पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चोट के बाद वापसी की और रोमन रेंस को चुनौती दी, बिग कैस ने एंजे अमोरे के ऊपर अटैक करने की बात कबूली और उसके अलावा ब्रॉक लैसनर vs समोआ जो की फिउड इस हफते लैसनर के आने से आगे बढ़ सकती है। पीपीवी में अब बस दो हफ्तों का समय बाकि है और उससे पहले इस हफ्ते का एपिसोड काफी अहम होने वाला है। क्या कर्ट एंगल इन दोनों को भिड़ने देंगे? एंजो इस हफ्ते बिग कैस के लिए अपनी राय रखना चाहेंगे, इसके अलावा रोमन रेंस भी पलटवार के मूड से इस हफ्ते आएंगे। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं, इस बफ्ते के प्रीव्यू पर:
1- एंजोे अमोरे क्या करेंगे?
1 / 5
NEXT
Published 26 Jun 2017, 18:30 IST