पिछले हफ्ते की रॉ कुछ गलत और कुछ सही वजहों के कारण खबरों में रही। शो में सबसे बड़ी चर्चा थी जॉन सीना की वापसी को लेकर और उनके साथ जो हुआ। मनी इन द बैंक पे पर व्यू के लिए कुछ मैच फिक्स हुए हैं। WWE इस हफ्ते उन स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहेगी। इसके साथ ही, काफी समय से चली आ रही कुछ दुशमनी को भी इस पे पर व्यू के लिए फिक्स कर दिया गया है, इन्हें भी आगे बढाने की उम्मीद हैं, जो इस हफतें की रॉ में देखने को मिल सकता हैं। नज़र डालते हैं 5 ऐसी चीजों पर जो, इस हफतें रॉ में हो सकती हैं: # मिड कार्ड के मैचों को ऑफिशियल करना इस हफ्ते की रॉ से मनी इन द बैंक पे पर व्यू में थोड़ा समय ही रह जाएगा। अभी इस पे पर व्यू के सारे मैच फिक्स होने बाकी हैं। अब तक इस पे पर व्यू के लिए सिर्फ तीन बड़े मुकाबलों की घोषणा हुई हैं, लेकिन मिड कार्ड मैच का ऐलान अभी नहीं हुआ हैं। नताल्या और बैकी लिंच का शार्लेट, डाना ब्रूक से पंगा चल रहा है। इस टैग टीम जोड़ी का मुक़ाबला एमआईटीबी में शामिल हो सकता हैं। उनके अलावा टाइटस ओ नील और रुसेव के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता हैं, या फिर फैनडेंगों और टाइलर ब्रीज को भी मौका मिल सकता हैं, उन्होने हाल ही में सबको काफी प्रभावित किया हैं। वायट फैमिली की वापसी रूमर की मानें तो वायट फैमिली इस हफ्ते की रॉ में वापसी कर सकते हैं। ब्रे वायट लगातार ट्विटर पर अपनी वापसी के बारे में पोस्ट कर रहें हैं और उनके लुक से तो यहीं लगता हैं कि वो विलेन के रूप में ही नज़र आएंगे। अभी भी WWE ने इनके लिए अपना रुख साफ नहीं किया हैं, लेकिन एक रूमर की मानें तो इनका सामना समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर से होगा। ल्यूक हार्पर का वायट फैमिली के साथ वापसी करना मुश्किल हैं। वो अभी भी अपनी चोट से उभर रहे हैं और उन्हें अभी भी वापसी में समय लगेगा। मनी इन द बैंक लैडर मैच को लेकर असमंजस WWE ने पहले एलान किया था कि मनी इन द बैंक लैडर मैच में 7 सुपरस्टार्स शामिल होंगे, जिसमे से 6 सुपरस्टार्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वो सुपरस्टार्स हैं, क्रिस जेरिकों, डीन एम्ब्रोस, केविन ओवंस, सेमी ज़ेन, सिजेरो और अल्बेर्टों डेल रियो और अभी भी एक जगह खाली हैं। इस जगह के लिए काफी सुपरस्टार्स का नाम उछल रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE सिर्फ 6 सुपरस्टार्स के साथ ही आगे जाएंगी। इसमे भी अभी कुछ पक्का नहीं हैं, अगर ऐसा नहीं होता तो WWE कोई सुपरस्टार देखना होगा, जो इस जगह को भर सके। रेंस बनाम रॉलिन्स रोलिन्स ने जिस तरह से वापसी की उससे इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड टूटते नज़र आए। रोलिन्स ने जिस तरह रेंस पर वार किया था, उसने सबको काफी प्रभावित किया। अगले दिन रोलिन्स ने रॉ में शानदार प्रोमो किया। हालांकि पिछले हफ्ते की रॉ में वो सारा फ्लो टूटता नज़र आया। रोमन रेंस का प्रोमो भी इससे उठा नहीं पाया। रेंस और रोलिन्स की दुश्मनी को WWE को बेहतर तरीके से बढ़ाना होगा और इससे और महत्व देने की जरूरत हैं। रोलिन्स ने जिस तरह वापसी की वो इससे कहीं ज्यादा डिज़र्व करते है। सीना बनाम स्टाइल्स पिछले हफ्ते की रॉ में जो सबसे बड़ी बात निकली, वो थी जॉन सीना की वापसी और एजे स्टाइल्स का विलेन बनना। स्टाइल्स ने जिस तरह से पिछले हफ्ते जज़बा दिखाया, पूरे हफ्ते उसी की बात होती रही। WWE ने सीना और स्टाइल्स के मैच को मनी इन द बैंक में पक्का भी कर दिया। यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं हैं। पिछले हफ्ते जो कुछ भी हुआ, उसपर इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना की प्रतिक्रिया आना पक्का हैं, साथ में WWE इस दुश्मनी को किस तरह आगे बढ़ती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। इस मुक़ाबले को इस पे पर व्यू के शो स्टीलर के रूप में देखा जा रहा हैं। लेखक- रंजिथ रविंदरन, अनुवादक- मयंक महता