पिछले हफ्ते की रॉ कुछ गलत और कुछ सही वजहों के कारण खबरों में रही। शो में सबसे बड़ी चर्चा थी जॉन सीना की वापसी को लेकर और उनके साथ जो हुआ। मनी इन द बैंक पे पर व्यू के लिए कुछ मैच फिक्स हुए हैं। WWE इस हफ्ते उन स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाना चाहेगी।
इसके साथ ही, काफी समय से चली आ रही कुछ दुशमनी को भी इस पे पर व्यू के लिए फिक्स कर दिया गया है, इन्हें भी आगे बढाने की उम्मीद हैं, जो इस हफतें की रॉ में देखने को मिल सकता हैं।
नज़र डालते हैं 5 ऐसी चीजों पर जो, इस हफतें रॉ में हो सकती हैं:
Published 06 Jun 2016, 15:00 IST