Ad
रोलिन्स ने जिस तरह से वापसी की उससे इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड टूटते नज़र आए। रोलिन्स ने जिस तरह रेंस पर वार किया था, उसने सबको काफी प्रभावित किया। अगले दिन रोलिन्स ने रॉ में शानदार प्रोमो किया। हालांकि पिछले हफ्ते की रॉ में वो सारा फ्लो टूटता नज़र आया। रोमन रेंस का प्रोमो भी इससे उठा नहीं पाया। रेंस और रोलिन्स की दुश्मनी को WWE को बेहतर तरीके से बढ़ाना होगा और इससे और महत्व देने की जरूरत हैं। रोलिन्स ने जिस तरह वापसी की वो इससे कहीं ज्यादा डिज़र्व करते है।
Edited by Staff Editor