Ad
पिछले हफ्ते की रॉ में जो सबसे बड़ी बात निकली, वो थी जॉन सीना की वापसी और एजे स्टाइल्स का विलेन बनना। स्टाइल्स ने जिस तरह से पिछले हफ्ते जज़बा दिखाया, पूरे हफ्ते उसी की बात होती रही। WWE ने सीना और स्टाइल्स के मैच को मनी इन द बैंक में पक्का भी कर दिया। यह किसी ड्रीम मैच से कम नहीं हैं। पिछले हफ्ते जो कुछ भी हुआ, उसपर इस हफ्ते की रॉ में जॉन सीना की प्रतिक्रिया आना पक्का हैं, साथ में WWE इस दुश्मनी को किस तरह आगे बढ़ती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। इस मुक़ाबले को इस पे पर व्यू के शो स्टीलर के रूप में देखा जा रहा हैं। लेखक- रंजिथ रविंदरन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor