WWE Raw प्रीव्यू ; 20 मार्च 2017

WWE हाल में आए विवादित वीडियो को भुलाकर इस हफ्ते रोड टू रैसलमेनिया के ऊपर ध्यान देना चाहेगी। इस हफ्ते का एपिसोड लाइव आएगा बारक्लेज़ सेंटर से। WWE पिछले हफ्ते से कहानी को आगे ले जाना चाहेगी और साथ ही में कंपनी ने इस हफ्ते के लिए दो सैगमेंट्स का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि जो चीज देखने वाले होगी कि WWE पेज और ज़ेवियर वुड्स की लीक हुई वीडियो पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं। तो बिना किसी देरी के आइए नज़र डालिए इस हफ्ते रॉ में क्या-2 हो सकता है ।

Ad

1- वीडियो मामले में फैंस का रिएक्शन

026_oberhousen_0523_2184-1489987601-800
Ad

हाल में पेज और ज़ेवियर वुड्स की जो वीडियो सामने आई, उसके बाद से फैंस की नज़र रॉ पर है कि WWE इस मुद्दे पर क्या बोलती हैं। ज़ेवियर वुड्स इस समय रॉ रोस्टर से जुड़े हुए है, तो यह भी देखना होगा कि WWE उन्हें किस तरह संभालती है। हो सकता है कि WWE न्यू डे को इस मामले के चक्कर में वीक ऑफ दे दें। वुड्स ने हाल ही में SXSW अवार्ड्स में शिरकत की थी, लेकिन क्राउड़ उनके साथ किस तरह पेश आती है उसके ऊपर उनका करियर निर्भर करेगा।

2- नए जनरल मैनेजर

mick-foley-1489987627-800

रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली को पिछले हफ्ते ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने बुरी तरह अपमानित किया। शुरुआत से ही स्टेफनी और मिक का रिश्ता काफी खराब रहा है। हालांकि फैंस की उम्मीद से ज्यादा यह रिश्ता लंबा चला। पिछले हफ्ते मामला और ज्यादा खराब हो गया और फोली ने हिम्मत दिखाते हुए स्टेफनी और हंटर के सामने बोलने की हिम्मत दिखाई। पिछले हफ्ते जो भी हुआ फोली के अब जनरल मैनेजर बने रहने की उम्मीद काफी कम है और इस हफ्ते उन्हें यह फरमान भी मिल सकता है। दूसरा सवाल यह उठता है कि अगला जनरल मैनेजर कौन होंगे? WWE के पास काफी विकल्प है और WWE विलियम रीगल और कर्ट एंगल का नाम सबसे ऊपर है।

3- रेंस और स्ट्रोमैन की भिड़ंत

20170313_raw_romanstrowman-6b3a53d56833b70c3bbacdf7bd548cd4-1-1489987652-800

रोजन रेंस को रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ लॉटरी मैच मिला। अंडरटेकर के खिलाफ मैच से पहले वो स्ट्रोमैन के साथ अपनी लड़ाई खत्म करना चाहेंगे। पिछले हफ्ते स्ट्रोमैन ने रेंस के ऊपर हमला किया था। अंडरटेकर हर हफ्ते रॉ में नज़र नहीं आएंगे, WWE को रेंस को बिजी करने का तरीका ढूँढना होगा। स्ट्रोमैन के साथ शॉर्ट फिउड से रेंस को अपने करियर के बड़े मैच से पहले थोड़ी लय हासिल करना चाहेंगे।

4- हाइलाइट रील

20120123_raw_jericho_c_original_original_crop_650x440-1489987681-800

क्रिस जैरिको और केविन ओवंस इस हफ्ते हाइलाइट रील में नज़र आएंगे। इस हफ्ते सैगमेंट में जैरिको, केविन ओवंस के बारे में बढ़ी बातें बताएँगे। इसी वजह से जैरिको ने ओवंस को इस हफ्ते हाइलाइट रील में गेस्ट बनाया। फैंस इस बात से वाकिफ है कि जैरिको क्या कर सकते है और इसी वजह से इस हफ्ते का यह सबसे अच्छा सैगमेंट होगा। WWE को इस स्टोरीलाइन में यूएस चैंपियनशिप को भी लाना होगा।

5- विमेन्स डिवीजन में सबप्लोट्स

027_raw_03132017ej_0248-210e485f88811633180b1de5c0f1b7e1-1489987713-800

पिछले हफ्ते रॉ के विमेन्स डिवीजन में दो नई चीजें देखने को मिली। एक तो नाया जैक्स ने बेली को डिस्ट्रॉय कर दिया और दूसरा डैना ब्रुक ने शार्लेट का साथ छोड़ दिया। नाया के प्रदर्शन के बाद वो चैंपियनशिप के दावेदारों में जुड़ जाती है। डैना ने जो भी किया उसके बाद शार्लेट और ब्रुक की नई कहानी की नीव भी रखी जा सकती है। डैना के लिए यह चमकने के लिए यह मौका अच्छा है।

6- सैथ रॉलिंस की किस्मत

20170313_raw_sethtripleh-f6b76f93f62e5b12d5869ebe4b48ecd1-1489987728-800

सैथ रॉलिंस के लिए रोड टू रैसलमेनिया मुश्किल होता जा रहा है। पिछले हफ्ते वो मिक फोली को बचाने आए, लेकिन ट्रिपल एच के अटैक से वो बच नहीं पाए। रॉलिंस ने अंडरडॉग का किरदार निभा रहे है और इसलिए वो रैसलमेनिया में जगह बनाने चाह रहे है। इस हफ्ते रॉलिंस और हंटर की कहानी नया मोड ले सकती है और देखते है कि पिछले हफ्ते हुए अटैक के बाद रॉलिंस की मौजूदा स्थिति क्या है और वो मेनिया के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications