1- वीडियो मामले में फैंस का रिएक्शन
हाल में पेज और ज़ेवियर वुड्स की जो वीडियो सामने आई, उसके बाद से फैंस की नज़र रॉ पर है कि WWE इस मुद्दे पर क्या बोलती हैं। ज़ेवियर वुड्स इस समय रॉ रोस्टर से जुड़े हुए है, तो यह भी देखना होगा कि WWE उन्हें किस तरह संभालती है। हो सकता है कि WWE न्यू डे को इस मामले के चक्कर में वीक ऑफ दे दें। वुड्स ने हाल ही में SXSW अवार्ड्स में शिरकत की थी, लेकिन क्राउड़ उनके साथ किस तरह पेश आती है उसके ऊपर उनका करियर निर्भर करेगा।
Edited by Staff Editor