5- विमेन्स डिवीजन में सबप्लोट्स
पिछले हफ्ते रॉ के विमेन्स डिवीजन में दो नई चीजें देखने को मिली। एक तो नाया जैक्स ने बेली को डिस्ट्रॉय कर दिया और दूसरा डैना ब्रुक ने शार्लेट का साथ छोड़ दिया। नाया के प्रदर्शन के बाद वो चैंपियनशिप के दावेदारों में जुड़ जाती है। डैना ने जो भी किया उसके बाद शार्लेट और ब्रुक की नई कहानी की नीव भी रखी जा सकती है। डैना के लिए यह चमकने के लिए यह मौका अच्छा है।
Edited by Staff Editor