सर्वाइवर सीरीज के शानदार समापन के बाद अब बारी है मंडे नाइट रॉ की। सर्वाइवर सीरीज पर कई शानदार मैच के बाद अब फैंस को उम्मीद है कि मंडे नाइट रॉ पर उन्हें कई शानदार चीजे देखने को मिलेंगी। सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच द्वारा कर्ट एंगल के खिलाफ फिउड बिल्डअप होते देखी गई। सर्वाइवर सीरीज के बाद होने वाले रॉ के एपिसोड में ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच भी कुछ चीजें देखने को मिल सकती हैं।
अनुमानित गेम
सर्वाइवर सीरीज पर टीम रॉ में शामिल ट्रिपल एच ने अपने ही टीम मेंबर कर्ट एंगल पर हमला कर दिया। सभी इस बात से हैरान थे की आखिर ये क्या हो रहा है। ट्रिपल एच इससे पहले कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन पर भी अटैक कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली मंडे नाइट रॉ को ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के बीच फिउड की शुरूआत हो सकती हैं।
असुका के कोई तैयार नहीं
सर्वाइवर सीरीज पर टीम रॉ की विमेंस और स्मैकडाउन लाइव टीम की विमेंस के बीच हुए 5 ऑन 5 मैच में असुका ने शानदार परफॉर्मेंस दी और एक बार फिर यह साबित किया कि वह कितनी शानदार हैं। शार्लेट फ्लेयर से हार के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि असुका का मुकाबला एलेक्सा ब्लिस से हो सकता है, जो कि रॉ विमेंस चैंपियन हैं। इसके अलावा अब असुका का असली टेस्ट मंडे नाइट रॉ पर होगा।
ब्रॉक लैसनर के लिए अगला शिकार कौन?
सर्वाइवर सीरीज पर ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच एक शानदार मुकाबला हुआ। इस मैच में एजे की हार जरूर हुई लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह कितने शानदार रैसलर हैं। इस फिउड में ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की। इसके बाद ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि लैसनर को मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई है। एजे स्टाइल्स से जीतने के बाद अब मंडे नाइट रॉ पर ब्रॉक लैसनर के नए प्रतिद्वंदी का नाम सामने आ सकता है जो कि उन्हें रॉ पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सके।
शील्ड के लिए अगला कदम क्या होगा?
सर्वाइवर सीरीज पर द न्यू डे के खिलाफ जीत के बाद द शील्ड ने अपना दबदबा कायम कर लिया है। WWE के इतिहास में उन्होंने सबसे प्रभावशाली जीत दर्ज की। सर्वाइवर सीरीज पर द शील्ड के स्मैकडाउन टीम द न्यू डे ऊपर जीत हासिल करने के बाद क्या शील्ड का साथ रहना जरुरी है। हमारे ख्याल से ये एक बड़ा सवाल है। द शील्ड रैसलमेनिया पर एक बार फिर यूनाइट होकर आ सकते हैं। खैर इसका जवाब तो अब होने वाली रॉ पर मिलेगा कि शील्ड का क्या होगा।
टाइटल में बदलाव
सर्वाइवर सीरीज पर मिज, एलेक्सा ब्लिस और द बार की हार के बाद ऐसा नहीं है कि वह नीचे पोजिशन पर आ गए हैं, लेकिन क्या यह चैंपियनशिप बदलने का संकेत तो नहीं है। जिस तरह से असुका ने परफॉर्मेंस दी उससे देखकर लगता है कि वह ब्लिस के साथ चैंपियनशिप के लिए जरुर शामिल होगी या फिर ऐसा भी हो सकता है कि सर्वाइवर सीरीज पर हार के बाद रॉ पर टाइटल होल्डर में बदलाव आए। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव