एलेक्सा ब्लिस का अगला प्रतिद्वंदी कौन?
Ad
नो मर्सी में विमेंस चैंपियनशिप का फैटल 5 वे मैच जीतने के बाद एलेक्सा ब्लिस ने सोचा होगा कि अब वो चैन की सांस ले सकती हैं, लेकिन रॉ में मिकी जेम्स ने आकर उनका मज़ा किरकिरा कर दिया और दोनों स्टार्स के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। ब्लिस को नाया जैक्स, साशा बैंक्स, एमा और बेली के साथ-साथ अब मिकी जेम्स की चुनौती से भी पार पाना होगा। क्या TLC पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस का सामना ब्लिस के साथ होगा। इस बारे में थोड़ा आइडिया कल होने वाली रॉ में हो जाएगा।
Edited by Staff Editor