नेविल को चैंपियनशिप का मौका मिलेगा?
Ad
पिछले हफ्ते जिसने भी एंजो अमोरे की पिटाई देखी, उसको बड़ा मज़ा आया होगा। जिस तरीके से एंजो को मारा गया, उस धुनाई को एंजो लंबे समय तक याद रखना चाहेंगे। रॉ में कर्ट एंगल ने कहा था कि अगर नेविल ने एंजो को हाथ भी लगाया तो उन्हें भविष्य में टाइटल के लिए मौका नहीं मिलेगा। कर्ट एंगल द्वारा दी गई हिदायत के बाद भी नेविल नहीं मानें और उन्होंने एंजो पर हाथ उठाया ही दिया। अब नेविल के क्रूजरवेट डिवीजन में रहने और भविष्य को लेकर तलवार लटक गई है।
Edited by Staff Editor