फिन बैलर और ब्रे वायट की दुश्मनी लंबी जाएगी
Ad
रॉ में पिछली बार फिन बैलर और गोल्डस्ट के बीच मैच हुआ। मैच को फिन बैलर ने अपने नाम किया और जश्न मनाने लगे। बैलर का जश्न खत्म भी नहीं हुआ था कि ब्रे वायट का म्यूजिक बज गया। जिससे एक बात साफ होती है, अभी इन दोनों की दुश्मनी का अंत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
Edited by Staff Editor