पिछले हफ्ते ब्लू ब्रैंड, स्मैकडाउन ने मंडे नाइट रॉ पर हमला करते हुए शो पर कब्ज़ा कर लिया था। इसके हम सब अगले दिन होने वाले स्मैकडाउन लाइव शो को लेकर उत्साहित थे लेकिन रॉ रोस्टर ने कोई बदला नहीं लिया।
इस हमले के एक हफ्ते बाद WWE के फ्लैगशिप शो के पास संभलने और एकजुट होने का भरपूर समय था। तो क्या अब कर्ट एंगल अपनी टीम के साथ मिलकर शेन मैकमैहन की हरकत का जवाब देंगे? क्या वो एकजुट होकर हमला करेंगे या फिर ओलंपिक पदक विजेता के दिमाग मे कोई दूसरी योजना है?
सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप की ओर ये रहा इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ प्रीव्यू:
#5 कर्ट एंगल का जवाब
1 / 5
NEXT