#3 चैंपियंस?
Ad
सर्वाइवर सीरीज पर दोनों ब्रैंड्स के चैंपियन के बीच भिड़ंत देखने मिलेगी। लेकिन उस पीपीवी तक कौन सा सुपरस्टार चैंपियन बना रहेगा? एलेक्सा ब्लिस मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन हैं लेकिन छह बार की पूर्व विमेंस चैंपियन मिकी जेम्स अभी भी ब्लिस के ख़िताब के पीछे पड़ी हुई है। इससे उनके सर्वाइवर सीरीज में जाने के मौके दिखाई दे रहे हैं। द मिज़ भी काफी समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बोझ उठाए घूम रहे हैं और ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो उनसे ये बोझ हटाना चाहेंगे। टैग टीम चैंपियंस सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ काफी खतरा उठाते रहते हैं और शायद वो भी अपना ख़िताब न गंवा दें। इतनी स्टोरीलाइन के बीच सर्वाइवर सीरीज तक कौन चैंपियन होगा ये कहना आसान नहीं है।
Edited by Staff Editor