इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ बहुत मायनों में खास होने वाली है। एक तो तीन साल बाद शील्ड के तीनों सदस्य आकर द मिज और बार को सबक सिखा सकते हैं। इसके अलावा फिन बैलर और ब्रे वायट की दुश्मनी भी एक लेवल आगे बढ़ चुकी है। इसके अलावा एंजो अमोरे और रॉ टैग टीम चैंपियंस को ध्वसत करने के बाद 'मॉन्स्टर अमंग मैन' ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए अब आगे क्या इस बात का एलान इस हफ्ते हो सकता है। नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर से हार के गुस्से को क्या वो एक बार फिर किसी और के ऊपर निकालेंगे या उनको कोई नई चुनौती मिलेगी। तो बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते रॉ में क्या देखने को मिल सकता है:
# शील्ड का महा यूनियन
पिछले हफ्ते रॉ के अंत रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के बीच जो शांत सैगमेंट हुआ, उसको देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते शील्ड के यह तीन पूर्व साथी एक बार फिर साथ आ सकते हैं। अंडरटेकर, जॉन सीना को हराने वाले रोमन रेंस के लिए तीन रैसलर्स का एक साथ सामना करना आसान नहीं है, इसके लिए उन्हें समर्थन की जरूरत पड़ेगी और वो मदद उन्हें डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस दे सकते हैं। अब फैंस को बस इस हफ्ते की रॉ का इंतजार है।
# सिस्टर एबीगेल?
पहले डीमन और उसके बाद एक मैन से हारने के बाद ब्रे वायट ने सिस्टर एबीगेल का सहारा लिया है और पिछले हफ्ते उन्होंने इस बात का एलान किया कि सिस्टर एबीगेल अभी जिन्दा हैं। क्या इस हफ्ते सिस्टर एबीगेल की पहचान का खुलासा होगा, या फिर ब्रे वायट एक बार फिर सिर्फ माइंड गेम ही खेलते हुए दिखाई देंगे? इसके अलावा यह भी देखना होगा कि फिन बैलर इस बड़ी चुनौती का किस तरह से सामना करते हैं।
# विमेंस डिविजन
मिकी जेम्स ने जिस तरह से पिछले हफ्ते नाया जैक्स का सामना किया उससे उन्होंने एक बात को साबित किया कि TLC पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होगी। हालांकि एक सवाल यह भी उठता है कि क्या जैक्स और ब्लिस की दोस्ती के आगे वो पीपीवी तक वो सही हालत में पहुँच पाएँगी? मिकी जेम्स को भी खुद को संभल कर आगे ले जाना होगा।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला शिकार कौन?
नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर से हारने के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन के गुस्से से रॉ रोस्टर के बाकी सुपरस्टार्स नहीं बच पाए हैं। रॉ टैग टीम चैंपियंस को सिंगल्स मैच में हराना और इसके अलावा एंजो अमोरे और कर्ट हॉकिंस को बुरी तरह मारने के बाद अब स्ट्रोमैन क्या सोत रहे होंगे? जो हिम्मत सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज ने की, शायद वो और कोई नहीं कर सकता। इसी वजह से इस हफ्ते देखना होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन का अगला शिकार कौन होगा।
# 205 लाइव में नई एंट्री

एंजो अमोरे ने पिछले हफ्ते क्रूजरवेट डिविजन के हर एक सुपरस्टार की जमकर बेइज्जती की और उनके पक्ष में एक चीज थी कि कोई भी उनके ऊपर हाथ नहीं उठा सकता था। हालांकि कर्ट एंगल ने उसी वक्त इस बात का एलान किया कि कलिस्टो अब क्रूजरवेट डिविजन का हिस्सा होने के साथ क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटेंडर भी होंगे। अब कल रॉ में इस बात का पता चलेगा कि एंजो अपने नए प्रतिद्वंदी का सामना किस तरह करते हैं।