नो मर्सी से पहले रॉ का ये आखिरी एपिसोड होगा। ये रॉ काफी मजेदार होगी। रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच लगातार दो हफ्तों से चल रही बहसबाजी यहां भी देखने को मिलेगा। ये दोनों नो मर्सी के लिए अपना-अपना दांव पूरा लगा सकते है। इसके अलावा नो मर्सी को देखते हुए कल नाया जैक्स और एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला यहां होगा। ये दोनों भी नो मर्सी पीपीवी के लिए एक दूसरे को अपनी ताकत यहां दिखा सकते है। कल ब्रॉक लैसनर शायद रॉ में नजर नहीं आएंगे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन का जलवा यहां भी देखने को मिलेगा। इस बात पर आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते के रॉ प्रीव्यू पर:
#ब्रॉन स्ट्रोमैन को कैसे रोका जाएगा?
1 / 5
NEXT
Published 18 Sep 2017, 18:21 IST